पारिवारिक लाभ योजना जिसे , राष्ट्रीय Parivarik Labh Yojana के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश सरकार ने January 2016 में की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जो परिवार ग़रीबी रेखा से नीचे आते है। यदि किसी कारण उनके परिवार के मुखिया मतलब परिवार में कमाने वाले की मृत्यु हो जाती है। तो सरकार उस परिवार को 30000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करती है।
पारिवारिक लाभ योजना Overview
इस Overview में हम आपको बताएंगे कि इस लेख में आपको क्या-क्या जानकारी मिलने वाली है |
Subject | Description |
Name of the scheme | Parivarik Labh Yojana |
Launching Year | January 2016 |
Objective | The government provides financial assistance of Rs 20,000 to the families living below the poverty line whose head of the family dies for any reason. |
Benefits | Members of the deceased poor family. |
Who started it | The Uttar Pradesh government. |
Beneficiay | People living below the poverty line. |
Application Process | Online and Offline |
Official Website | https://nfbs.upsdc.gov.in/NFBS2022_23/index.aspx |
Rashtriya Parivarik Labh Yojana Eligibility and Criteria
नीचे अब हम इस लेख में बतांएगे की इस योजना के लिए क्या पात्रता है
- परिवार का कमाऊ मुखिया (male / female ) कोई भी हो सकता है।
- इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलता है जिनके परिवार के मुखिया की मृत्यु 18 से 59 साल की आयु के बीच में हुई हो।
- ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार।
- लाभार्थी उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
पारिवारिक लाभ योजना के आवश्यक दस्तावेज़
इस लेख में हम जानेंगे कि क्या-क्या जरुरी दस्तावेज़ है Parivarik Labh Yojana में आवेदन करने के लिए।
- Death Certificate Verified From CRS Portal.
- Income Certificate.
- Aadhaar Card.
- Bank Details.
- Ration Card.
- Voter ID Card.
- Passport Size Photos.
- Mobile Number.
- Scan Copy.
Parivarik Labh Yojana Online Registration
इस लेख में हम आपको बताएंगे की योजना में आप Online Apply कैसे कर सकते है।
- सबसे पहले “Parivarik Labh Yojana” की Official Website पर जाएं।
- फिर अब Website के Homepage पर Register के बॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी Personal Details भरें जैसे – District , Name of Applicant , Date of Birth , Category , Captcha Code , Resident सेलेक्ट करें , Gender , Father ‘s and Husband Name , Mobile Number , भरें।
- फिर अब Verify Mobile Number and send OTP के बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब आपको Confimation Messege मिलेगा।
- फिर अब Aadhar Verification के बाद आपको Registration Number मिलेगा और साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर SMS भी आएगा।
- इसके बाद अब Final Lock करने के बाद Final Lock Application Form पर क्लिक करें।
- अब Final Lock करने के बाद आप अब Details Change नहीं कर सकते।
- फिर अब Aadhaar Verify के लिए आपको कन्फर्मेशन देना होगा।
- Aadhaar Verify होने की स्थिति में आवेदन का स्थिति में Step 3, Green Colour में टिक हो जाएगा और आपका आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी को Forward हो जाएगा।
पारिवारिक लाभ योजना Status Check
- सबसे पहले योजना की Official Website पर जाएं।
- अब वेबसाइट के Homepage पर Registration पर क्लिक करें फिर Dropdown खुलेगा उसमे अब Applicant Login पर क्लिक करें।
- फिर अब Applicant Registration Number भरें , Applicant Mobile Number , और फिर Enter Captcha Code भरें।
- अब Send OTP के बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब login बॉक्स पर क्लिक करते ही Applicant Status आपके सामने आ जायेगा।
Rashtriya Parivarik Labh Yojana Benefits
इस लेख में हम आपको बताएंगे योजना के कुछ निम्नलिखित लाभ |
- योजना के अंतर्गत परिवार को 30000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
- यह योजना खासकर कमजोर वर्ग और जो लोग गरीबी रेखा के नीचे आते है , उनके लिए यह योजना चलाई गई है।
- आवेदक घर बैठे Apply कर सकता है ऑनलाइन।
- Application Accept होने पर 45 दिन के अंदर यह राशि दी जाती है।
- यह राशि Direct लाभार्थी के Bank Account में भेजी जाती है।
- यह योजना Rural और Urban दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध है।
- खासकर विधवा और बच्चों के लिए यह राशि काफी सहायक है।
- लाभार्थी फ्री में आवेदन कर सकता है , आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता।
Parivarik Labh Yojana का उद्देश्य
पारिवारिक लाभ योजना भारत सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाई गई एक महत्व्पूर्ण योजना है। जिसकी शुरुआत उत्तरप्रदेश सरकार ने January 2016 में की थी। इसका मुख्य उद्देश्य उन गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिनके परिवार के मुखिया (कमाऊ ) व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। ज्यादातर गरीब परिवारों की रोजी-रोटी एक ही कमाऊ व्यक्ति पर Depend होती है। अब ऐसी Situation में परिवार में बहुत सी Financially Problem बढ़ जाती है। इस योजना के अंतर्गत मृत्तक के परिवार को 30,000 रुपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाती है।
FAQs of Rashtriya Parivarik Labh Yojana
Q1. पारिवारिक लाभ योजना क्या है?
Ans. इस योजना के अंतर्गत अगर किसी परिवार के मुखिया ( कमाऊ ) व्यक्ति की मृत्यु 18 साल से 60 के बीच होती है , तो सरकार उस परिवार को 30,000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है।
Q2.योजना कब लागू हुई और इसकी शुरुआत सबसे पहले किस राज्य ने की थी ?
Ans. यह योजना January 2016 में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की थी।
Q3.Parivarik Yojana में आवेदन करने के बाद कितने दिन बाद पैसे अकाउंट में आते है ?
Ans. आपकी Application Accept होने के बाद 45 दिनों के अंदर यह राशि डायरेक्ट आपके Account में भेजी जाती है।
Q4. Rashtriya Parivarik Labh Yojana में हम Apply कैसे कर सकते है ?
Ans. इस योजना में आप Online and Offline दोनों में किसी भी तरीके से Apply कर सकते है।
Q5. क्या यह योजना सिर्फ शहर के लोगो लिए ही है?
Ans. नहीं। यह योजना गाँव और शहर दोनों क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है।