Kanya Sumangala Yojana- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है? उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। इस योजना का मकसद बेटियों के भविष्यों को मजबूत करना हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की घोषणा श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मार्च 2019 में की थी और 1 अप्रैल 2019 को इसको चालू कर दिया गया था।इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटी को शिक्षा, स्वस्थ इत्यादि के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजन के उद्देश्य, लाभ, apply प्रक्रिया आदि जाने के लिए निचे देखे।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश में चलायी गई इस योजना का उद्देश्य लिंग अनुपात को बेहतरीन करना और लड़कियों को सशक्त बनाना है। इस योजना के जरिये बेटियों को उनके जन्म से लेकर उनके शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के हर पहलु में आर्थिक सहायता देती है। कन्या सुमंगला scheme के तहत सरकार कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी आदि कुप्रथाओं को समाप्त करना चाहती हैं। इस योजना का मकसद बेटियों को सामान तौर पे शिक्षा प्रदान करना है, जिससे की उनका भविष्य उज्जवल हो।

इस योजना का लक्ष्य क्या है?

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana का लक्ष्य बहुत ही महत्वपूर्ण है;

  1. कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना
  2. बाल विवाह को रोकना
  3. लड़कियों को सामान पढ़ने का अवसर मिलना
  4. लिंग अनुपात में सुधर करना
  5. बेटिओं को खुद के पैर पे खड़ा करना
  6. लड़कियों के जन्म को लेकर समाज की सोच में बदलाव करना

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana में मिलने वाली सहायता राशि

योजना में मिलने वाली कुल राशि 6 किस्तों में दी जाती है, जिसका विवरण निचे दिया हुआ है।

श्रेणीचरणपहले म‍िलती थी धनराश‍ि (रुपये)2024 से म‍िल रही धनराश‍ि (रुपये)
पहलीजन्‍म पर20005000
दूसरीएक साल का टीकाकरण पूरा होने पर 10002000
तीसरीपहली क्‍लास में एडम‍िशन पर20003000
चौथी6 क्‍लास में दाख‍िले पर20003000
पांचवीं9वीं कक्षा में दाख‍िले पर30005000
छठी10वीं/12वीं पास करने के बाद 2 साल या उससे ज्‍यादा के ड‍िप्‍लोमा या ग्रेजुएशन में एडम‍िशन लेने पर50007000
कुल1500025000

इस प्रकार से कुल 25000 की रकम 6 किस्तों में पूरी की जाती है जो की बेटियों के शिक्षा एवं स्वास्थ आदि के लिए जाती है। 2019 में 15000 की रकम दी जाती थी जिसे हाल ही वर्ष 2024-25 में बढ़ा के 25000 की गई।

कन्या सुमंगला योजना पात्रता और मानदंड (Eligibilty Criteria)

Kanya Sumangala Yojana को प्राप्त करने के लिए पात्रता और मानदंड को पूरा करना जरूरी हैं;

  • आवेदक UP का स्थायी नागरिक होना चाहिए
  • परिवार की वार्षिक आय 300,000 या इससे काम होना अनिवार्य है
  • एक परिवार से केवल २ ही बेटियों को इसका लाभ मिलेगा
  • जन्म के 6 महीने के अंदर ही bank account खुला होना चाहिए

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज़

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

आवेदन प्रक्रिया के जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड, जिसपे बालिका का नाम दर्ज हो
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता detail
  • पासपोर्ट साइज फोटो (recently clicked)
  • मोबाइल नंबर
  • यदि बेटी गोद ली गई है, तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (जैसे बिजली बिल, वोटर आईडी आदि)

कन्या सुमंगला योजना Online Apply

सुमंगला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने के लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे।

  1. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक साइट mksy.up.gov.in पर जाएं
  2. होम पेज पर दिख रहे Citizen Portal पर क्लिक करें 
  3. आपके सामने First Time User- Register Yourself का विकल्प दिखेगा
  4. निर्देशों को पढ़कर नीचे I Agree पर टिक करके Continue बटन दबाएं
  5. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
  6. दिए गए फॉर्म में आपको यह भी बताना होगा की आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से अप्लाई कर रहे हैं या नहीं
  7. दिए गए फॉर्म में आपको अपनी जानकारी भर के password set करना होगा
  8. Send OTP पे क्लिक करे
  9. आपके फ़ोन पे user ID आ जायेगा, user Id और password डाल के लॉगिन कर लें
  10. आपके पास ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा 
  11. फॉर्म को भरे और जरूरी दस्तावेज़ स्कैन करके सबमिट पे क्लिक कर दें

कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana के अंतर्गत वित्तीय सहायता की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में चरणबद्ध तरीके दी जाती है। यह राशि आमतौर पर जून, सितंबर, दिसंबर और फरवरी के महीनों में दिया जाता हैं।

राशि मिले की प्रक्रिया और time:

  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के लगभग 3 महीने के भीतर भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
  • पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में PFMS (Public Financial Management System) के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
  • आखिरी किस्त तब मिलती है जब बालिका 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके स्नातक या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कन्या सुमंगला योजना लिस्ट कैसे देखे?

कन्या सुमंगला scheme लिस्ट देखने के लिए mksy.up.gov.in पोर्टल पर जाकर लाभार्थी सूची विकल्प चुनें।

Kanya Sumangala Yojana हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए UP सरकार ने ये दो नंबर जारी किये हैं;
1800-833-0100 OR 1800-180-0300
इन टोल-फ्री नंबरों पर कॉल करके आप योजना से संबंधित किसी भी जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज़ या भुगतान स्थिति के बारे में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

कन्या सुमंगला Scheme में अपना नाम कैसे देखें?

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana में अपना नाम देखने के लिए gov.site पे क्लिक करे और कन्या सुमंगला पोर्टल पे क्लिक करके पूरी जानकारी उपलब्ध कर सकते है।

Leave a Comment

Updates On WhatsApp