Kisan Vikas Patra (KVP) 2025 : जानिए लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

Kisan Vikas Patra भारत सरकार द्वारा 1 April 1988 में शुरू की गई थी | यह योजना सुरक्षित और दीर्घकालिक निवेश योजना है। जिसे Post Office के द्वारा चलाया जाता है। यह योजना उन लोगो के लिए है जो अपने पैसों को लम्बे-समय के लिए Safe रखना चाहते है और साथ में Guarantee Return भी लेना चाहते है। किसान विकास पत्र योजना का मुख्य उद्देश्य लोगो की Long – term Investment की habbit को Develop करना है। लोगो को Safe and Assumed Returns देना है।

यह योजना उन लोगो के लिए है जो कम जोखिम के साथ पैसे निवेश करना चाहते है। इस योजना में तय की गई राशि fixed time में डबल हो जाती है। अगर आप भी कम जोखिम के साथ पैसे invest करना चाहते है, तो इस योजना का मानदंड पूरा कर आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।

किसान विकास पत्र Overview 

इस Overview में हम आपको बताएंगे कि इस योजना में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी।

Subject Description 
Name of the schemeKisan Vikas Patra 
Launching Year 1 April 1988
Objective We have to develop people’s long-term investment habits.
Benefits Allows people to invest in long-term savings plans.
Minimum Investment Amount 1000 Rs
Interest Rate7.30% Per Year 
Who started it Indian Government 
Application ProcessOnline and Offline (Both methods can apply)
Official Websitehttps://www.nsiindia.gov.in/

Eligibility and Criteria of किसान विकास पत्र 

आगे अब हम बताएंगे की Kisan Vikas Patra में आवेदन करने के लिए क्या Eligibility and Criteria है।

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • लाभार्थी का PAN Card होना Compulsory है। 
  • KYC का Process Complete करना होगा।

किसान विकास पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

नीचे Online Kisan Vikas Patra Apply की पूरी विधि बताई गई है।

  1. सबसे पहले India Post की वेबसाइट पर जाएं या फिर Internet Banking में Login करें। 
  2. अब किसान विकास का Choose करें।
  3. फिर अब KBV फॉर्म A Download करें।
  4. अब अपनी Personal Details भरें।
  5. भुगतान विधि और Certificate के साथ फॉर्म Complete करें। 
  6. नॉमिनेशन की Details include करें और जरुरी KYC Documents के साथ इन्हे Post Office में Submit कर दें। 
  7. निवेश राशि, भुगतान विधि और प्रमाणपत्र का प्रकार चुनें।

Offline Apply for Kisan Vikas Patrata

Kisan Vikas Patra Offline Apply विधि:

  1. सबसे पहले आपको ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए अपने किसी नजदीकी Post Office में जाना होगा। 
  2. फिर KVP Application Form के बारे में पता करें और Important Details भरें। 
  3. इसके बाद यदि आप किसी Agent के द्वारा Invest कर रहे है, तो उन्हें Form A1U + 002E पूरा करना है।
  4. फिर अब KYC का प्रोसेस करने के लिए एक Voter ID Card के फोटोकॉपी दें। 
  5. अब फॉर्म Submit कर दें और अब उतनी राशि Deposit करें जितनी आप Invest करना चाहते है। 
  6. आपके Documents Verify होने के बाद और साथ ही Deposit प्रोसेस होने के बाद आपको KVP Certificate दिया जाएगा। 

Important Documents of Kisan Vikas Patra 

  • Aadhaar Card 
  • Pan Card 
  • Voter ID card 
  • Driving Licence 
  • Passport Size Photos

 किसान विकास पत्र के लाभ

  1. किसान विकास पत्र में आप सिर्फ ₹1000 से invest कर सकते है। 
  2. यह योजना जोखिम मुक्त योजना है क्युकि इस योजना पैसे Safe रहने के गारंटी Government देती है। 
  3. इस योजना में आप जितने चाहे उतने पैसे Invest कर सकते है। 
  4. यह योजना गांव और शहर दोनों में उपलब्ध है आप अपने नजदीकी किसी भी Post Office से Apply कर सकते है।
  5. KVP Certificate को गिरवी रख कर आप Bank से Loan ले सकते है। 
  6. इस योजना में नॉमिनी को जोड़ सकते है, अगर निवेशक की मृत्यु हो जाएं तो पैसा बर्बाद नहीं जाता वो पैसा नॉमिनी को मिल जाता है।
  7. एक Fixed Time में राशि डबल होने की गारंटी दी जाती है। 
  8. यह योजना आपकी Saving की habbit को Develop करती है। 
  9. इस योजना के अंतर्गत आपकी राशि को Long Time तक सुरक्षित रखा जाता है।

FAQs for Kisan Vikas Patra

Q1. इस योजना में हम न्यूनत्तम कितनी राशि Invest कर सकते है ?

Ans. Kisan Vikas Patra में आप ₹1000 से Invest कर सकते है और इससे ज्यादा भी आप कितनी भी राशि निवेश कर सकते है इसकी कोई Limit नहीं है।

Q2. इस योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है ?

Ans. इस योजना का लाभ किसान, कारीगर, शिल्पकार और महिलाएँ कोई भी इस योजना में निवेश कर सकता है।

Q3. Kisan Vikas Patra में हम कितने समय के लिए invest कर सकते है ?

Ans. इस योजना में 115 महीने के लिए आप निवेश कर सकते है मतलब 9 साल के लिए राशि इन्वेस्ट की जाती है।

Q4. किसान विकास पत्र की शुरुआत कब हुई थी ?

Ans. इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने 1 April 1988 में की गई थी।

Q5.  इस योजना में हम आवेदन कैसे कर सकते है ?

Ans. किसान विकास पत्र योजना में आप Online and Offiline दोनों में से किसी method से apply कर सकते है। Offline अप्लाई करने के आप अपने नजदीकी किसी भी Post Office से अप्लाई कर सकते है।

Leave a Comment

Updates On WhatsApp