महाराष्ट्र में लाडला भाई योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा बेरोज़गार पढ़े लिखे युवकों को देखते हुए शुरू की गयी हैं। इसके तहत महाराष्ट्र सरकार वहाँ के पढ़े लिखे नौजवान युवकों को रोज़गार का अवसर प्रदान करती है। Ladla Bhai Yojana की शुरुआत 2024 में मुख्यमंत्री एकनाथ सिंदे जी ने की थी।इस योजना के जरिये महाराष्ट्र सरकार 12वीं पास कर गए छात्र को प्रतिमाह 6000 रूपये, डिप्लोमा कर रहे युवकों को 8000 प्रतिमाह और ग्रेजुएशन कर गए युवकों को हर महीने 10,000 रूपये देगी।
इस योजना से सभी युवाओं को बहुत ही लाभ होगा उनको उनकी पढ़ाई के साथ साथ कमाने का अवसर भी प्राप्त होगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़े आपको यह योजना की आवेदन प्रक्रिया और रोज़गार में मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया जायेगा।
Maharastra Government Ladla Bhai Yojana के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य के युवाओं को रोज़गार प्रदान करना है जिसके लिए युवाओं/युवकों को फैक्ट्रियों या अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में अप्रेंटिसशिप (Internship) के लिए भेजा जाता है। जिसके बदले उन्हें हर महीने भत्ता भी मिलता हैं। इस योजना का एक और उद्देश्य यह है की युवा पढ़ते दौरान ही काम सिख सकेगा जिससे उसे आगे काम करने में दिक्कत नहीं होगी और साथ ही उसका कौशल विकास भी होगा। इस योजना से राज्य की बेरोज़गारी भी काम होगी और युवकों की आर्थिक स्तिथि भी मजबूत होगी। इस पहल से राज्य में कुशल श्रमिकों की संख्या में वृद्धि होगी।
इस प्रकार की काफी योजनाएं भारत सरकार द्वारा हर राज्य में चलाई जा रही है जिससे बेरोज़गार युवाओं को आर्थिक सहायता मिल सकें। बिहार में भी Laghu Udyami Yojana चलायी जा रही जिसके जरिये युवाओं को स्वरोजगार के लिए कुछ आर्थिक मदद दी जाती है।
लाडला भाई स्कीम Overview
योजना का नाम | Ladla Bhai Yojana Maharastra |
राज्य | महाराष्ट्र |
लाभार्थी | राज्य के 12वीं पास, डिप्लोमा धारक, ग्रेजुएट युवक-युवतियाँ |
योजना का उद्देश्य | राज्य में बढती बेरोजगारी को कम करना और रोजगार के अवसर के साथ आर्थिक मदद करना |
घोषणा कर्ता | महाराष्ट्र सरकार एकनाथ शिंदे |
आर्थिक मदद | रुपये प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | Online Or Offline |
Official Website | अभी बनी नहीं |
लाडला भाई योजना महाराष्ट्र लाभ

- सरकारी सहायता : सरकार प्रशिक्षुता को समर्थन देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
- शिक्षा और कैरियर विकास: छात्रों को आगे की पढ़ाई या कैरियर में उन्नति करने में मदद करता है।
- कौशल विकास: यह योजना कौशल विकास को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाती है, जिससे रोजगार क्षमता बढ़ती है।
- बेरोजगारी समाधान: यह योजना बेरोजगारी से निपटने के समाधान के रूप में शुरू की गई है।
- प्रशिक्षुता: युवाओं को कारखानों में प्रशिक्षुता के अवसर दिए जाते हैं, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है।
- वित्तीय सहायता: पुरुष छात्रों, डिप्लोमा धारकों और स्नातकों को वित्तीय बाधाओं को दूर करने के लिए मासिक वजीफा मिलता है।
- स्वरोज़गार के लिए मदद: काम सिखने के बाद स्वरोज़गार चलाने के लिए युवकों को 50,000 तक की आर्थिक सहायता।
भत्ते की राशि और योग्यता
योजना के तहत युवकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार हर महीने काम के बदले भत्ता भी दिया जायेगा।
12वीं पास युवकों को – 6000 रूपये
डिप्लोमा कर रहे युवक को – 8000 रूपये
ग्रेजुएशन पास कर गए युवक को – 10,000 रूपये
लाडला भाई योजना महाराष्ट्र के लिए पात्रता मानदंड
Maharastra Government Ladla Bhai Yojana का लाभ उठाने के लिए युवकों को निचे दिए गए Eligibility Criteria को पूरा करना होगा:
- आवेदक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए
- उसकी उम्र 18 से 35 के बीच होनी चाहिए
- आवेदक काम से काम से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
- उसकी पारिवारिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
- आवेदक पहले से कही नौकरी ना कर रहा हो
- उसके फॅमिली में से कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए
- आवेदक के पास बैंक खता होना चाहिए
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
लाडला भाई स्कीम महाराष्ट्र में आवेदन करने के लिए आपके पास ये सभी Documents होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड
- सम्बंधित कक्षा की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र/Address Proof
- आया प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल अकाउंट
इससे जुड़े अधिक जानकरी या होने वाले फायदे के बारे में आप PM Kisan Smman Nidhi में पढ़ सकते है।
महाराष्ट्र गवर्नमेंट लाडला भाई योजना Online Apply/Registration
इस योजना में आवेदन करने के आपको ऑनलाइन निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी:
- सबसे पहले महाराष्ट्र के ऑफिसियल साइट www.maharashtra.gov.in पे जाये
- इसके बाद आप पोर्टल पर नया पंजीकरण करें (Register)
- लॉगिन करने के बाद “लाडला भाई स्कीम” विकल्प चुनें
- इसके बाद आपके पास एप्लीकेशन फॉर्म आएगा
- फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें
- जरूरी दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें
- सब करने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करके सबमिट कर दें
- आवेदन सबमिट हो जाने के बाद, उसका प्रिंटआउट निकाल लें
इससे जुड़े अन्य सवाल (FAQ)
Maharastra Government Ladla Bhai Yojana में केवल लड़के ही आदेवन कर सकते है वो भी 12वीं पास, डिप्लोमा कर रहे और ग्रेजुएट युवक।
इस योजना के लिए अभी कोई आधिकारिक साइट नहीं बनी है, आप इसमें आवेदन करने के महाराष्ट्र के सरकारी साइट पे जा सकते है।
Ladla Bhai Yojana Maharastra समय समय पर अपडेट होता रहता है, योजना से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी और आवेदन तिथि के लिए आपको हमारे Subhadra Yojana साइट पे बने रहना होगा।