Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana 2025: रोजगार सृजन योजना

आज के समय में रोजगार मिलना बहुत ही कठिन कार्य है, जिसको देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने बेरोज़गार युवाओं के लिए एक योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana हैं। इस योजना की शुरुआत 2021 में झारखंड मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है, इस योजना के तहत अब तक लाखों लोगों को स्वरोजगार चालू करने के लिए ऋण मिला हैं। इस योजना के जरिये सरकार सब्सिडी के साथ लोन दे रही है ताकि आप अपना खुद का कार्य शुरू कर सके।

योजना के बारे में अच्छे से जानने एवं इसका लाभ उठाने के लिए क्या जरूरी है और कौन इसक अलाभ ले सकता है आदि जानकारियों के लिए हमारे दिए गए लेख को ध्यान से देखे।

रोजगार सृजन योजना का मुख्या उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड के नौजवान बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के जरिये बेरोजगार युवाओं को झारखंड के मुख्यमंत्री 50,000 से 25,00,000 तक का लोन प्रदान कर रहे है। ताकि युवा अपना खुद का कार्य शुरू कर सके। ऐसे ही एक योजना की शुरुआत बिहार सरकार ने भी की है जिसमे वो युवाओं को स्वरोजगार के लिए 2 लाख रुपए वित्तीय सहायता देती है, योजना का नाम Bihar Laghu Udyami Yojana है। इससे पढ़े लिखे युवा अपना छोटा मोटा व्यवसाय शुरू कर सकते है और दुसरो को भी काम दे सकते हैं।

योजना के अन्य उदेश्य:

  • SC/ST/OBC जैसी श्रेणियों के युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना
  • आरक्षित श्रेणी के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना

Mukhyamantri Srijan Yojana की विशेषताएं

  1. स्वम का बिज़नेस शुरू करने के लिए 50,000 से 25,00,000 लाख तक का लोन ले सकते है
  2. 5 लाख या 40% से काम पे ही सब्सिडी मिलेगी
  3. सब्सिडी हटाने के बाद ही लोन की EMI कैलकुलेट होगी
  4. 50,000 तक के लोन पे किसी भी प्रकार की guarantee की जरूरत नहीं
  5. 50,000 से ऊपर किसी भी लोन पर 10% मार्जिन मनी आवेदक को देनी होगी
  6. 50,000 से अधिक लोन पे गारंटी देनी पड़ेगी

योजना में मिलने वाले लोन और सब्सिडी Details

लोन की Limitसब्सिडी दर (Subsidy Rate in %)सब्सिडी की राशि
50,000 तक40%20,000
50,001 से 2,50,000 तक40%20,000 से 1,00,000
2,50,001 से 5,00,000 तक40%1,00,000 से 2,00,000
5,00,001 से 10,00,000 तक40%2,00,000 से 4,00,000
10,00,001 से 25,00,000 तक40%4,00,000 से अध‍िकतम 5,00,000

Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana लोन की शर्तें

योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल साइट cmegp.jharkhand.gov.in पे जा सकते है।

Loan Up to 50,000Loan Amount: 50,001 to 25,00,000
Margin Money – NilMargin Monye – 10%
Term Loan – 100%Term Loan – 90%
राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी: लोन का 40%राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी: लोन का 40% या अधिकतम 5 लाख

Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana Jharkhand  गारंटर की पात्रता

अगर आप रोजगार सृजन के लिए आवेदन करना चाहते है और 50,001 से अधिक का लोन लेना चाहते है तो आपको गारंटर की भी जरूरत पर सकती है।

  1. गारंटी लेने वाला व्यक्ति सरकारी कर्मचारी होना चाहिए।
  2. किसी प्राइवेट संगठन से ज़ुरा हो या जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि।
  3. अस्थायी या स्थायी संपत्ति को भी गारंटी के तौर पे रखा जा सकता है।
  4. कोई भी व्यक्ति जो इनकम टैक्स भरता हो।

योजना का लाभ लेने वाले की पात्रता

Mukhyamantri Srijan yojana

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना झारखंड में लोन लेने वाले की Eligibility Criteria:

  • आवेदक/लाभार्थी की उम्र 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख से काम होनी चाहिए
  • आवेदक पहले से किसी सरकारी योजान का लाभ ना ले रहा हो
  • अगर लाभार्थी दिव्यांग है तो दिव्यांगता 40% से काम होनी चाहिए
  • आवेदक के पास खुद का बंद खाता होना चाहिए

Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदक को आवेदन करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज:

  1. आवास प्रमाण पत्र (Issued Online)
  2. जाति प्रमाण पत्र (Issued Online)
  3. आवेदक का आधार कार्ड और पैन कार्ड
  4. प्रोजेक्ट की कॉपी (अगर लोन 50,000 से ज्यादा है तो)
  5. Due Diligence Report (10 लाख या उससे ज्यादा के लोन के लिए)
  6. ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की कॉपी (अगर है तो)
  7. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  8. गारंटर की हस्ताक्षर युक्त कॉपी
  9. गारंटर का आधार कार्ड और पैन कार्ड
  10. गारंटर की सैलरी स्लिप या आईटी रिटर्न
  11. दिव्यांगता प्रमाण पत्र (अगर है तो)
  12. Self Declaration फॉर्म
  13. Bank details

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना झारखंड Online Apply

Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana Jharkhand Online Apply करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहले आप झारखंड योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये।
  • उसके बाद आप New Registration पे क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लॉगिन कर ले।
  • लॉगिन करने के बाद आपके पास Application फॉर्म आएगा।
  • Application फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर ले।
  • फॉर्म भरने के बाद अपने जरूरी दस्तावेज scan करके अपलोड कर दे।
  • अपलोड करने के बाद आप Submit पे क्लिक करें।

(FAQ) योजना से जुड़े अन्य सवाल

Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana Status Check कैसे करें?

योजना का ऑनलाइन status check करने के लिए आपको mukhyamantri rojgar srijan yojana jharkhand official website पे जाना होगा। वहाँ जाके आप एप्लीकेशन ट्रैकिंग स्टेटस पे क्लिक करेंगे और अपने आवेदन की जानकारी ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री रोजगार लोन क्या है?

यह लोन युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा दिया जाता हैं।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सब्सिडी कितनी है?

Mukhyamantri स्वरोजगार योजना में 40% सब्सिडी मिलती है।

Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana Jharkhand ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

इस योजना के ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको CMEGP Application फॉर्म का print out निकलवाना होगा, उसके बाद आपको योजना सम्बंधित कार्यालय में जाना होगा और वहाँ फॉर्म जमा करके रसीद लेनी होगी।

Leave a Comment