Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana: युवाओ को मिलेगा 5 लाख़ ब्याज

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana मुख्य रूप से हमारे देश के युवाओ के लिए चलाई गई है जिसकी शुरुआत उत्तरप्रदेश सरकार ने  1 August 2014 में की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर साल 1 लाख़ युवा उद्यमियों को 5 लाख़ तक का लोन बिना ब्याज के दे रही है । अगर आप खुद का कोई काम या धंधा शुरू करना चाहते है तो यह योजना आपके लिए है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत उत्तरप्रदेश सरकार 650 से ज्यादा प्रोजेक्ट के लिए सरकार बिना ब्याज के लोन दे रही है और इसके साथ-साथ आप जो भी काम शुरू करना चाहते है उसकी ट्रेनिंग भी सरकार दे रही है | कैसे मिलेगा आपको ₹5 लाख़ तक का लोन वो भी बिना ब्याज के जानिए इस लेख में |

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना Overview

विषय विवरण
योजना का नामMukhyamantri Yuva Udyami Yojana 
शुरू कब हुई 1 August 2014 
लाभार्थी उत्तरप्रदेश के शिक्षित बेरोज़गार युवा है |
उद्देश्यछोटे उद्यमों को बढ़ावा देना |
लाभयुवाओ को अच्छी ट्रेनिंग देकर उन्हें खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए motive करना |
आवेदन प्रक्रिया  Online and Offline (Both method can Apply) 
Official Website https://msme.up.gov.in/

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का उदेश्य

Yuva Udyami Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। Rajiv Yuva Vikasam की तर्ज पर इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को उद्योग स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता, अनुदान और मार्गदर्शन प्रदान करती है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें।

उद्देश्य बिंदुओं में:

  1. बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना
  2. उद्यमिता को बढ़ावा देना
  3. वित्तीय सहायता और बैंक ऋण उपलब्ध कराना
  4. उद्योग स्थापना में मार्गदर्शन देना
  5. राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाना

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana पात्रता मानदंड

  • लाभार्थी उत्तरप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • लाभार्थी की उम्र कम से कम 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। 
  • लाभार्थी कम से कम 10th Class Pass होना चाहिए। 
  • पहले से किसी समान योजना के तहत सब्सिडी का लाभ ना लिया हो।

Important Documents For Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana

  1. Identity Proof = Aadharcard 
  2. Age Proof = Birth Certificate 
  3. Educational Qualification = last year marksheet 
  4. Caste Certificate 
  5. Bank Account Details
  6. Passport Size Photos
  7. Project Report 
  8. Domicile Certificate 

 Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2025: Online Apply 

  • सबसे पहले Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana के MSME Portal पर “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक करें। 
  • अब योजना चुनें अपना आधार नंबर डालें और फिर OTP Verify करें।
  • इसके बाद नीचे मांगे गए डिटेल जैसे Name, Captcha Code आदि भरें । 
  • फिर अब Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • फिर अब इसी से portal लॉगिन करें।
  • अब आपके पास फॉर्म Open हो जायेगा।
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यान से भरें।
  • Check CIBIL Score के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना CIBIL SCORE ऐड कर दें। 
  • अब आप अपनी Bank की Information भरनी है।
  • Consent के बॉक्स पर टिक करके Submit के बटन पर क्लिक करें।

Objectives of Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana

  1. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में आप Online भी Apply कर सकते है जिस से आपके टाइम की बचत होगी। 
  2. बिज़नेस शुरू करने के लिए ₹5 लाख़ तक का लोन वो भी बिना ब्याज दर के मिलता है। 
  3. लोन के लिए कोई गारंटी की जरूरत नहीं योजना में सरकार खुद गारंटी देती है। 
  4. यह योजना महिला उद्यमियों के लिए भी है, जिससे Women Empowerment को बढ़ावा मिलता है। 
  5. योजना के अंतर्गत युवाओ को बिज़नेस से सम्बंधित Training भी दी जाती है। 
  6. यह योजना बेरोज़गार युवाओ को आत्मनिर्भर बनती है। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के पैसे कैसे मिलेंगे 

  • आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए जो भी मशीनरी या उपकरण चाहिए उसके पैसे डायरेक्ट Supplier के Account में जायेंगे। 
  • बाकि के बचे पैसे Cash Credit के रूप में लाभार्थी को मिलेंगे। 
  • चलिए मान लीजिये आपने Application Form में ₹2.5 Lakh मशीनरी के लिए और ₹2.5 Lakh  Cash क्रेडिट के लिए लिखा। 
  • तो फिर ₹2.5 Lakh  Supplier के Account में जायेंगे और ₹2.5 Lakh आपके Account में आएंगे।

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana से जुड़े अन्य प्रश्न

Q1. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में बताओ ?

Ans. यह योजना उत्तरप्रदेश सरकार ने हमारे देश के युवाओ के लिए चलाई है जिससे वह अपना खुद कोई काम शुरू कर सके।

Q2. इस योजना की शुरुआत कब हुई और किसने की ?

Ans. इस योजन की शुरुआत उत्तरप्रदेश सरकार ने 1 August 2014 में की थी जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओ को आत्मनिर्भर बनाना है।

Q3. Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana के अंतर्गत लाभार्थी को कितना लोन मिल सकता है ?

Ans. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत लाभार्थी को ₹5 लाख़ तक का लोन वो भी बिना ब्याज दर के सरकार द्वारा दिया जाता है।

Q4. इस योजना मुख्य उद्देश्य क्या है?

Ans. इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओ को Enterpreneurship के लिए motivate करना है जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके।

Leave a Comment

Updates On WhatsApp