Subhadra Yojana New Beneficiary List: सुभद्रा योजना नई लिस्ट जारी हुई, ऐसे करें नाम चेक

Subhadra Yojana New Beneficiary List: हमारे भारत देश के ओडिशा राज्य में सुभद्रा योजना चलायी गयी है जिसका लाभ उस राज्य की मध्यम वर्ग की महिलायें अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आवेदन कर के लाभ ले सकती हैं इस योजना की पात्र महिलाओ का ओडिशा का निवासी होना बहुत जरूरी है अन्यथा वे ये फॉर्म न ही भर सकती है

इस कल्याणकारी योजना को भारत के प्रधान मंत्री के जन्मदिन की तिथि 17 september को साल 2024 मे ओडिशा के सरकार द्वारा लागू किया जिसके अंतर्गत मे महिलाओ को साल भर मे दो बार की 5000 -5000 रूपए की क़िस्त कर के उनके खाते मे भेज दी जाएंगी

अगर किसी महिला ने सुभद्रा योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा है तो वो अपनी Subhadra Yojana New Beneficiary List 2025 को देख सकती है जिसकी 5000 रूपए की राशि, पहली क़िस्त 8 मार्च अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस पर वितरित की जाएंगी  सुभद्रा योजना का नयी सूची में अगर आप अपना नाम जांचना चाहते है तोह ये आर्टिकल खास आपके लिए जो आपको सबसे सरल प्रक्रिये के माध्यम से आसानी से नाम चेक करवा देगा

Subhadra Yojana New Beneficiary List कैसे चेक करें?

यदि आपने सुभद्रा योजना के लिए आवेदन किया है, तो आप इन चरणों का पालन करके जाँच सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं:

  • आधारिक वेबसाइट पर subhadra.odisha.gov.in [ https://subhadra.odisha.gov.in }विजिट करे
  • अब आपको  “Beneficiary List”  का ऑप्शन होमपेज पर दिखेगा उसपर क्लिक करे
  • अब इसके बाद जिला, तहसील, ग्राम पंचायत और वार्ड को सही से चुनिए
  • अब आपको स्क्रीन के सामने लाभार्थियों की सूची दिखने लग जायेगी जिसमे आप अच्छे से स्क्रॉल कर के अपने नाम की स्वीकृत की जांच कर सकते है
  • बधाई हो, अब यह अगर आपको नाम सूची मई दिखने लग जाए तोह समझ जाइये की आने वाले 8 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष्य में आपके खाते में DBT {Direct bank transfer} के माध्यम से जारी कर दिए जाएंगे

Subhadra Yojana New Beneficiary List check Eligibility

  • आवेदक ओडिशा का निवासी होना चाहिए।
  • उन्हें NFSA or SFSS के तहत होना चाहिए, या पारिवारिक आय ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड के आधार पर महिला की आयु 21-60 वर्ष होनी चाहिए। 2024-25 के लिए उनका जन्म 2 जुलाई 1964 और 1 जुलाई 2003 के बीच होना चाहिए।
  • 1 जुलाई 2024 के बाद 21 वर्ष या उस तिथि के बाद 60 वर्ष की होने वाली महिलाओं को केवल शेष पात्र वर्षों के लिए लाभ मिलेगा।

Financial Assistance Distribution Process

Subhadra scheme के तहत महिलाओं को पांच साल में कुल ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि हर साल ₹10,000 के रूप में वितरित की जाएगी, जो दो किस्तों में दी जाएगी:

पहली किस्त: रक्षा बंधन 2025 पर ₹5,000

दूसरी किस्त: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर ₹5,000


यह राशि सीधे Bank Account में ट्रांसफर की जाएगी।

Official WebsiteClick Here
Beneficiary List LinkClick Here

Leave a Comment