Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2025 : सीखो कमाओ योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना बेरोजगार युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करता है, जिससे वो काम सिखने के साथ साथ 8000 से 10,000 तक कमाई भी कर सकते है। इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के सरकार शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2023 में की थी। Sikho Kamao Yojana के तहत सभी बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाया जायेगा। जिससे की वो आजीविका चला सके और कुछ नया सिख सके। 

इस योजना का लाभ कौन ले सकता है, क्या मानदंड है, आदि जानकारी जानने के लिए आप निचे दिए article को ध्यानपूर्वक पढ़े।

सीखो कमाओ योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हुई, जो की बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर देती है। इस योजना के जरिए जो भी युवा शिक्षित है और बेरोज़गार है उनको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के जरिए काम सिखने का मौका मिलेगा और साथ ही हर महीने 8000 से 10,000 का stipend मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार इन्हे ट्रेनिंग देती है और साथ ही सम्बंधित संस्थानों में रोज़गार भी प्रदान करती हैं। सीखो कमाओ स्कीमसे युवाओं को अपने पैरों पे खड़ा होना और स्वरोजगार बनाना सिखाती है।

अलग अलग राज्यों में अलग अलग स्कीम के तहत युवाओं को सशक्त बनाने की पहल चल रही है। ऐसे ही एक योजना हरयाणा सरकार ने भी Har Chatravriti Scholarship चलाई है जिसके जरिए देश की गरीब बालिकाओं को Higher Education अवसर प्राप्त हो और वह भी सशक्त बनके अपने परिवार और देश की जिम्मेदार नागरिक बन सके।

इस योजना की शुरुआत कैसे हुई?

इस योजना की शुरुआत वर्ष 2023 ,7 जून को की गयी। इसके तहत सबसे पहले कंपनियों का पंजीकरण स्टार्ट हुआ, अब तक लग भग 16 हज़ार 537 कंपनियों का पंजीकरण हो चूका हैं। 69 हजार 334 पद प्रकाशित हुए हैं और लग भग 8 लाख 70 हजार 752 युवाओं ने इस योजना का लाभ अब तक लिया है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ स्कीम में आने वाले Course

Sikho kamao yojana

इस योजना के अंदर आने वाले काफी कोर्स है जिसमे युवा एनरोल करा सकते और है ट्रेनिंग ले सकते है। ट्रेनिंग के दौरान सिखाये जाने वाले कोर्स ये है –  इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग फील्ड, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड ट्रेवल, हॉस्पिटल, रेलवे, आईटीआई, बैंकिंग, बीमा, चार्टर्ड एकाउंटेंट, वित्तीय सेवाओं, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र और उद्योग। दिए गए कोर्स लिस्ट में से युवा किसी भी कोर्स में ट्रेनिंग ले सकता है जिसके जरिए उसे रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। कम सिखने के दौरान युवाओं को stipend भी मिलेगा।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana से होने वाले लाभ

इस योजना से होने वाले अत्यधिक लाभ यहां दिए गए है।

  • उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।
  • नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
  • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा State Council for Vocational Training का प्रमाणन।
  • नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।

Sikho Kamao Yojana के पात्रता मानदंड

इस योजना में शामिल होने के लिए यह सभी Eligibility Criteria को पास करना होगा:

  1. जो 12वीं/ITI पास हो या उससे अधिक शिक्षा ग्रहण की हो 
  2. मध्यप्रदेश के मूल निवासी होना अनिवार्य है 
  3. जिनकी उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 29 हो 
  4. लाभार्थी मध्यप्रदेश (भोपाल) का स्थायी निवासी हो

सीखो कमाओ योजना Important Document

इस योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज़ ये है:

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र: यह प्रमाणित करता है कि आप मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी हैं।
  • शैक्षणिक मार्कशीट: यह आपकी शैक्षणिक योग्यता को प्रमाणित करती है।
  • समग्र आईडी: यह सरकार द्वारा जारी किया गया एक विशेष पहचान पत्र है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो: पहचान के लिए आवश्यक है।
  • आधार कार्ड: यह आपका पहचान पत्र है और इसे सभी सरकारी योजनाओं में मान्यता प्राप्त है।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी: संपर्क जानकारी के लिए अनिवार्य हैं।
  • बैंक खाते की डिटेल्स: स्टाइपेंड के लिए बैंक खाता जानकारी अनिवार्य है।
  • आयु प्रमाण पत्र: आपकी आयु के प्रमाण के लिए आवश्यक है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में मिलने वाले Stipend का विवरण

योजना के जरिए मिलने वाली ट्रेनिंग के दौरान stipend का विवरण यह दिया गया है:

शैक्षणिक योग्यतामासिक स्टाइपेंड (रुपये)
12वीं पास₹8,000
आईटीआई पास₹8,500
डिप्लोमा धारक₹9,000
स्नातक और उससे अधिक₹10,000

Sikho Kamao Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप MMSKY की आधिकारिक वेबसाइट mmsky.mp.gov.in  पे जाये 
  • उसके बाद आपके पास home page ओपन होगा
  • यहाँ जाके आप आवेदन पे क्लिक करें
  • इसके बाद आपके पास application फॉर्म खुलेगा
  • इस फॉर्म पे आप सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर लें
  • उसके बाद अपने योग्यता के अनुसार course चयन करे
  • इसके बाद आप इसे save एंड next क्लिक करके सभी दस्तावेज अपलोड कर दें
  • अंत में preview क्लिक करके सभी जानकारी ध्यान से check कर ले और submit बटन क्लिक करे

हमेसा पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Sikho Kamao Yojana किस विभाग के अंदर आता हैं?

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana विकास एवं रोज़गार निर्माण बोर्ड विभाग के अंदर आता हैं।

सीखो कमाओ योजना क्या है?

Sikho Kamao Yojana मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में शुरू की थी, जिसके जरिए पढ़े लिखे बेरोज़गार युवा को काम सिखने को मिले और साथ ही पैसे कमा सके और सशक्त बन सके।

Leave a Comment