Swadhar Yojana: स्वाधार योजना से विद्यार्थियों को मिलेंगे 51,000 रुपए

स्वाधार योजना महाराष्ट्र राज्य की एक पहल है जो की 2018 में अनुसूचित जाती और नव बौद्ध समुदाय के छात्रों के लिए शुरू की गयी हैं।  इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है। ऐसे छात्रों को महाराष्ट्र सरकार Swadhar Yojana के तहत 51,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जो छात्रों को ट्यूशन फीस, किताबों, यात्रा भत्ता, छात्रावास सहायता आदि का खर्च पूरा करने में सहायक होगी। अनुसूचित जाति और नव-बौद्ध समुदायों के जो छात्र-छात्राएं 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

अधिक जानकारी और Online आवेदन प्रक्रिया हेतु आप हमारे लेख को ध्यान से पढ़े, यहाँ आपको  योजना से जुड़े सभी जानकारी प्राप्त होगी।

भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना Overview

विवरणजानकारी
योजना का नामभारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना
प्रारंभ वर्ष2018
प्रवर्तक विभागसामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग, महाराष्ट्र शासन
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जाति (SC) और नवबौद्ध समुदाय के छात्र
योजना का उद्देश्यसरकारी वसतिगृह में प्रवेश न मिलने पर छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
वित्तीय सहायता राशि51,000
लाभशिक्षा में निरंतरता, आत्मनिर्भरता, समान अवसर
Official site And ProcessOnline hmas.mahait.org

Swadhar Yojana का उदेश्य और लाभ

स्वाधार योजना का मुख्य उदेश्य अनुसूचित जाती एवं नवबौद्ध समुदाय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देकर आर्थिक संकटों से छुटकारा दिलाना है।  इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण विधार्थियों को scholarship प्रदान की जाती है जिससे उनकी आर्थिक स्तिथि में भी सुधार आता है। गरीब, पिछड़े वर्ग और अनाथ बच्चो के लिए बहुत सी योजनायाएं भारत सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में चलायी जा रही है जिसमे बच्चों को scholarship दी जाती है। मध्यप्रदेश में Mukhyamantri Bal Ashirwaad Yojana के तहत अनाथ बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

योजना से जुड़े लाभ:

  • सरकारी वसतिगृहों में जगह न मिलने की स्थिति में छात्रों को आर्थिक सहायता देना।
  • छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना।
  • समाज में समानता और समावेशी विकास की भावना को बढ़ावा देना।
  • सरका द्वारा एससी और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को 51000 रुपए का स्कॉलरशिप ।
  • सभी को शिक्षा का समान अवसर मिलेगा।   

Swadhar Yojana भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आर्थिक सहायता

इस योजना के तहत अलग अलग राज्यों और क्षेत्रों में मिलने वाली सहायता राशि भिन्न है देखिये कहा कितनी सहायता राशि है।

क्षेत्रवार्षिक सहायता राशि
मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर, पिंपरी-चिंचवड़₹60,000/-
अन्य महानगरपालिकाएं₹51,000/-
अन्य जिलों के नगर परिषद क्षेत्र₹43,000/-
तालुका एवं ग्रामीण क्षेत्र₹38,000/-

स्वाधार योजना पात्रता मानदंड

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपको अपनी Eligibility Criteria पूरी करनी होगी:

  1. आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. वह अनुसूचित जाति (SC) या नवबौद्ध समुदाय का होना चाहिए।
  3. छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त संस्था में प्रवेश लिया हो और नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहा हो।
  4. छात्र को शासकीय वसतिगृह में प्रवेश नहीं मिला हो।
  5. छात्र का पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  6. छात्र को पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  7. छात्र किसी अन्य शासकीय आवासीय योजना का लाभ न ले रहा हो।

Swadhar Yojana Documents- स्वाधार योजना कागदपत्रे

इस योजना से जुड़े जरूरी कागज़ात की सूचि ये रही (Important Documents)

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Education qualification- Maksheet)
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate)

Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana की आवेदन प्रक्रिया

  1. योजना का लाभ लेने हेतु आपको इसके आधिकारिक साइट hmas.mahait.org पे जाना होगा। 
  2. उसके बाद आप दिए गए आवेदन लिंक पे क्लिक करे।
  3. आपके सामने application form खुलेगा।
  4. इसे ध्यानपूर्वक भरे।
  5. इसके बाद अपने documents scan करके अपलोड कर दे।
  6. और अंत में इसे सबमिट कर दे।

अन्य पूछे जाने वाले प्रश्न

Swadhar Yojana 2024-25 Last Date कब तक की है?

इस योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 थी, हालाकि इसकी स्कीम Time To Time नकलती रहती है।

Swadhar Yojana Kya Hai?

ये महाराष्ट्र राज्य की एक पहल है जो की वहाँ के पिछड़े जाती और नवबौद्ध समुदायों  के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिससे वो अपनी शिक्षा पूरी कर सके।

Leave a Comment