Nanda Gaura Yojana 2025 : उत्तराखंड बेटियों को  ₹62000 की सहायता राशि

Nanda Gaura Yojana उत्तराखंड की एक प्रमुख योजना है, जो की लड़कियों के लिए चलाई जा रही है। नंदा गौरा योजना का उद्देश्य बेटियों के जन्म को बढ़ावा देना और उनको शिक्षा के लिए प्रोत्शाहित करना है। हमारे देश में आज के समय में भी लड़कियों को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है। इस समस्या पर ध्यान डालते हुए सरकार ने यह योजना कन्याओ के लिए चलाई है। इस योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर 12th Pass करने के बाद उत्तराखंड सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है।

बेटी के जन्म पर ₹11000 की राशि बेटी के माँ के खाते में भेजी जाती है और 12वीं पास करने के बाद ₹51000 की राशि मतलब कुल मिलकार ₹62000 की राशि दी जाती है। ऐसे में अगर आपके घर में भी किसी कन्या ने जन्म लिया है, तो आप भी इस योजना में Online Apply कर सकते है।

नंदा गौरा योजना Overview

इस Overview में हम आपको बताएंगे कि इस योजना में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी।

Subject Description
Name of the scheme Nanda Gaura Yojana 
Launching Year 2017
Beneficiary Girls 
Objectives Promoting the birth and education of daughters
Who started it Uttarakhand Government 
Benefits Assistance amount of 11000 rupees on the birth of a daughter.
Application ProcessOnline and Offline (Both methods can apply)
Official website https://www.nandagaurauk.in/

Nanda Gaura Yojana के उद्देश्य

नन्दा गौरा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को जन्म से लेकर विवाह तक आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा में सहयोग मिले। इस योजना से कन्याओं के जीवन स्तर में सुधार होगा और बालिका भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों पर रोक लगेगी। यह योजना Kanya Sumangala Yojana की तरह ही बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने पर केंद्रित है।

मुख्य उद्देश्य:

  1. बालिका भ्रूण हत्या की रोकथाम करना।
  2. बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना।
  3. बेटियों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना।
  4. विवाह योग्य आयु तक आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराना।
  5. बालिकाओं के जीवन स्तर और आत्मनिर्भरता में सुधार करना।
  6. समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना।
  7. बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण में सहयोग प्रदान करना।

Eligibility and Criteria of Nanda Gaura Yojana 

आगे अब हम बताएंगे की इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या Eligibility and Criteria है।

  • यह योजना सिर्फ उत्तराखंड के रहने वाली स्थाई कन्याओं के लिए है। 
  • इस योजना के तहत एक परिवार की केवल बेटियों को ही योजना का लाभ मिलेगा। 
  • कन्या के जन्म के 6 महीने के अंदर-अंदर पहले चरण के लिए आवदेन करवाना आवश्यक है । 
  • बेटी का जन्म Government या Private Hospital / ANM Centre में ही होना चाहिए। 
  • अगर लड़की का जन्म State से बहार कहीं हुआ है तो आपको Certificate साथ में लगाना होगा।
  • कन्या के जन्म का Delivery Certificate साथ में लगाए। 
  • अगर बेटी का जन्म घर पर दाई द्वारा हुआ है तो जन्म को मान्य नहीं माना जायेगा। 
  • परिवार की सालाना आय ₹72000 से कम होनी चाहिए। 
  • तहसीलदार द्वारा बनाया गया Income Certificate 

 नंदा गौरा योजना ऑनलाइन अप्लाई – Nanda Gaura Yojana Online Apply

नीचे हमने Online Apply करने के लिए आपको पूरा process बताया हुआ है। 

  1. सबसे पहले नंदा गौरा योजना की Official Website पर जाएं। 
  2. फिर अब New Applicants / Users Register Now के text पर क्लिक करें। 
  3. अब Registred Mobile Number भरें और Choose District Name के ऑप्शन में अपना डिस्ट्रिक्ट चुनें। 
  4. फिर अब आपके Registred Mobile पर OTP आएगा। 
  5. उसके बाद OTP Verify करें। 
  6. अब आपको Detials भरनी है सभी information सही भरें, Girls Name, New Password / Confirm Password, Aadhaar Number, Block आदि। 
  7. फिर अब Registration के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  8. फिर अब योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं फिर अब  Mobile Number और Password से Login करें। 
  9. अब Resident Type में Rural या Urban चुनें, District / Block, Pancyat / Gram, Name, Aadhaar Number, आदि भरें। 
  10. अब आपको Account Details Fill करनी है, Account Number, IFSC Code, Branch Name आदि सभी जानकारी भरें। 
  11. फिर अब Form को अच्छे से एक बार पढ़ लें और टिक कर दें। 
  12. अब Submit के बटन क्लिक करें।  
  13. अब form में मांगे गए All Documents Upload करें। 
  14. इस बात का खाश ध्यान रखें All Documents का Size 200 KB से कम ही होना चाहिए। 
  15. अब फॉर्म Submit कर दें और उसका Printout निकल लें। 
  16. अब Application ID को सम्भाल कर रखें। 

Important Documents Of Nanda Gaura Yojana 

बेटी के जन्म पर

  • Passport-size photo 
  • Parent / Guardian Signature
  • Domicile Certificate 
  • Copy of family register or certificate of councillor/member
  • Photocopy of Ration Card
  • Certificate of Institutional Delivery
  • Birth Certificate 
  • Income Certificate 
  • Aadhaar card of mother and father/guardian
  • House tax or rent agreement documents issued by the urban/rural local body
  • PAN card of mother and father/guardian
  • Vaccination Card
  • Affidavit given by the applicant

बेटी की 12वीं के बाद

  • Passport-size photo 
  • student’s signature
  • High school certificate
  • Student’s Aadhar card
  • Student’s PAN Card
  • unmarried certificate
  • Photocopy of the girl’s bank passbook
  • Photocopy of documents for admission to higher education 

Nanda Gaura Yojana के फायदे 

  1. इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार  बेटी के जन्म पर ₹11000 की सहायता राशि प्रदान करती है। 
  2. यह योजना बेटियों के जन्म और शिक्षा को बढ़ावा देती है।
  3. यह योजना बाल विवाह को रोकती है। 
  4. बेटी को 12 वीं के बाद total ₹62000 की राशि उत्तराखंड सरकार देती है। 
  5. बेटियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना। 

How to Check Nanda Gaura Yojana Status?

  • योजना का स्टेटस चैक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • फिर अब Mobile Number और Password से Login करें। 
  • अब अपनी Application ID और Captcha Code डालें। 
  • अब आप Status देख सकते है।

FAQs of Nanda Gaura Yojana

Q1. नंदा गौरा योजना में लड़कियों को कितने पैसे मिलते है ?

Ans.Nanda Gaura Yojana के अंतर्गत बेटी के जन्म पर ₹11000 की राशि और बेटी के 12वीं पास करने बाद ₹51000 की राशि अकाउंट में भेजी जाती है। मतलब कुल मिलकर ₹62000 की राशि मिलती है। 

Q2. इस योजना में आवेदन कैसे करें ?

Ans. Nanda Gaura Yojana में आप Online Apply कर सकते है, योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Q3. बेटी के जन्म के बाद कितने समय के अंदर आवेदन करना चाहिए। 

Ans. बेटी के जन्म के बाद 6 महीने से पहले-पहले आवेदन करना चाहिए, अगर आप 6 महीने बाद Apply करोगे तो आपका Application Form Accept नहीं किया जायेगा। 

Q4. यदि कन्या का जन्म घर पर ही हुआ है, तो क्या इस योजना का लाभ मिलेगा ?

Ans. नहीं। अगर बेटी का जन्म घर पर दाई द्वारा हुआ है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। नंदा गौरा योजना का लाभ Hospitals में जन्मी हुई कन्याओ को ही मिलेगा। 

Leave a Comment

Updates On WhatsApp