Bijli Bill Mafi Yojana जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए “एकमुश्त समाधान योजना” (OTS) शुरू की है, जिसे बिजली बिल माफी योजना के नाम से भी जाना जाता है। यह योजना 15 दिसंबर, 2024 को शुरू कि गई थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीब परिवारों को 200 Unit तक हर महीने बिजली फ्री देती है। उत्तरप्रदेश सरकार ने इस समस्या का समाधान निकाला और इस योजना कि शुरुआत की |
आज के टाइम में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीब लोगो का तो जीना मुश्किल हो गया है। गैस सिलेंडर, बिजली का बिल, बच्चो कि पढ़ाई लिखाई का खर्चा, आज के समय में शहर में रहना गरीब के लिए बहुत मुश्किल हो गया है इतनी महंगाई के कारण।
बिजली बिल माफी योजना Overview
विषय | विवरण |
योजना का नाम | Bijli Bill Mafi Yojana |
उद्देश्य | गरीबो कि मदद |
लाभ | 200 Unit Free |
शुरू कब हुई | 15 December 2024 |
लाभार्थी | गरीब लोग | |
आवेदन प्रक्रिया | Online and Offline (Both Method Can Use) |
Official Website | https://uppcl.org/uppcl/hi/ |
घरेलू बिजली बिल माफी योजना पात्रता Eligibility Criteria
- लाभार्थी उत्तरप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- घरेलू बिजली कनेक्शन 2 किलोवाट से कम होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास BPL Card होना जरुरी है।
- लाभार्थी के घर में 1000 वॉट से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होने चाहिए।
अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो आपको इन योजनाओ के बारे में जानना जरूरी है। UP सरकार ने घरेलू बिजली बिल माफ़ी योजना के अलावा और भी बहुत सी योजनाएं बनाई जैसे की kanya sumangala yojana और भी बहुत।
Bijli Bill Mafi Yojana Bihar 2025: Important Documents
- आधारकार्ड
- पैनकार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बिजली कनेक्शन नंबर
- आखरी बिजली बिल महीने कि रसीद
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
UP Bijli Bill Mafi Yojana Online Registration
- सबसे पहले Official Website पर जाएं वहाँ आपको 2 बॉक्स दिखेंगे।
- आपको दूसरे वाले Option पंजीकरण पर क्लिक करें।
- फिर अब आप अपना District Select करें।
- इसके बाद आपको Account Number और Bill Number डालें फिर Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप User ID और Password से Login कर लें।
- लॉगिन के बाद आपको OTS के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर अब अपनी District को चुनें और फिर अकाउंट नम्बर भरें।
- इसके बाद Check Eligibility पर क्लिक करें।
- फिर अब आपके सामने Dashboard Open हो जायेगा , जिसमे आप अपनी सारी जानकारी देख सकते है जैसे कि पिछले महीने का कितना बिल रह गया है।
- फिर आपको नीचे जाकर Proceed for Registration पर Click करना है।
- उसके बाद आपको अपना District, Bijli Account Number और Password डालकर Login पर Click करना है।
- अब आपको 2 Option दिखाई देंगे पहला Full Payment और दूसरा installment
- नीचे जाकर Paynow के Option पर क्लिक करें।
Bijli Bill Mafi Yojana2025 Bihar के लाभ
- पूरा बिल इकट्ठा जमा करने पर अधिक छूट मिलती है।
- किस्तों में भी भुगतान करने पर छूट मिलती है।
- यह योजना विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब लोगों के लिए है।
- अगर आप ऑनलाइन बिल भरते है तो आपको Discount मिलता है।
- गरीब लोगो को सरकार 200 Unit तक बिजली फ्री दें रही है।
घरेलू बिजली बिल माफी योजना का उद्देश्य
बिजली बिल माफी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की मदद करना है जो लोग बिजली बिल नहीं भर पाते। बिल ना भर पाने के कारण कनेक्शन कटने तक की नौबत आ जाती है। इस स्थिति से बचने में यह योजना काफी मददगार है। घरेलु बिजली बिल माफी योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब लोगो को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता को पूरा करना है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार 200 Unit तक बिजली फ्री देती है जिस से जिस परिवार में 200 Unit या उससे कम बिजली का इस्तेमाल होता है उस परिवार को बिजली बिल नहीं भरना पड़ता। जिन लोगो ने पहले के पिछले बिल भी नहीं भर रखे उनका भी बिल माफ़ कर दिया जाता है।
योजना से जुड़े अन्य प्रश्न
Q1. Gharelu Bijli Bill Mafi Yojana से आप क्या समझते है ?
Ans. घरेलु बिजली बिल माफी योजना गरीबी परिवारों के लिए चलाई गई है जो परिवार समय पर बिल नहीं भर पाते है ।
Q2. Bijli Bill Mafi Yojana के अंतर्गत कितनी Unit बिल फ्री है ?
Ans. इस योजना के अंतर्गत 200 Unit तक बिजली फ्री है जिन परिवारों में 200 Unit या इससे कम बिल आता है उन्हें बिल नहीं भरना पड़ता |
Q3. घरेलु बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत कब हुई ?
Ans. इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश की सरकार ने 15 December 2024 में की थी।
Q4. Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana के लाभार्थी कौन है ?
Ans. Bijli Bill Mafi Yojana के लाभार्थी वो है जो गरीबी रेखा के नीचे आते है।