Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2025 : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2017 लागु की गयी थी। यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) द्वारा कार्यान्वित की जाती है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता दिया जाता हैं। जिससे की वो अपना और अपने नवजात शिशु का पालन पोषण अच्छे सेकर सकें। इस योजना के तहत सरकार 5000 बच्चा होने पे देती है और अगर बेटी हुई है तो 6000 देती है। अब तक 4 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है।

इस योजना से होने वाले लाभ, धनराशि कितना प्राप्त होगा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़े।

मातृ वंदना योजना के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक मदद देकर मां और शिशु के स्वास्थ्य में सुधार करना है। माँ और बच्चे के स्वास्थ में सुधर होगा बच्चे पे कोई बीमारी का आगमन न हो। इसके अलावा और भी उद्देश्य यह निम्नलिखित हैं:

  • मातृत्व के दौरान पोषण की पूर्ति हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना।
  • शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम करना।
  • कामकाजी महिलाओं को आर्थिक सहारा देना ताकि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें।
  • नवजात बच्चों को समय पर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करना।
  • गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात देखभाल के लिए प्रोत्साहित करना।

इस योजना के अलावा भी कई योजनाएं हैं जो महिलाओं के लिए और उनके विकास के लिए बनाये गए है। जैसे की Ladki Bahin Yojana.

PMMVY आर्थिक सहायता वितरण

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana योजना के पैसे 3 किस्तों में दी जाती हैं:

क़िस्त संख्यासहायता राशिभुगतान की स्थिति
1st किस्त1000गर्भावस्था के पंजीकरण पर
2nd किस्त20006 माह की गर्भावस्था के बाद, एक प्रसव पूर्व जांच पूरी होने पर
3rd किस्त2000बच्चे के जन्म के बाद, BCG, OPV, DPT जैसे प्रथम चक्र टीकाकरण के पूरा होने पर

योजना से जुड़ी अधिक जानकारी और लाभ के बारे में आप pmmvy.wcd.gov.in पे जान सकते हैं। 

PMMVY योजना की पात्रता

  1. गर्भवती महिला की उम्र कम से कम 19 साल या उससे ज्यादा हो
  2. गर्भवती महिला के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
  3. वैसे यह योजना पहले जीवित बच्चे के लिए ही है। हालांकि दूसरी बार इसका लाभ बेटी के जन्म पर ही मिलेगा
  4. महिला के मनरेगा कार्ड होना चाहिए
  5. महिला के पास e-Shram कार्ड या बीपीएल कार्ड हो, महिला दिव्यांगजन हो
  6. वह महिला केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य मातृत्व लाभ योजना से लाभ नहीं ले रही हो
  7. सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत और मातृत्व लाभ पाने वाली महिलाएं इस योजना की पात्र नहीं होतीं

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana जरूरी दस्तावेज

PMMVY (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना) के लिए आपको इन सभी क आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • गर्भावस्था प्रमाण पत्र
  • बैंक खता डिटेल
  • पति का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र

मातृ वंदना योजना Online Registration

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

PMMVY में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें:

  • ऑनलइन आवेदन के लिए आपको इसकी आधिकारिक pmmvy.wcd.gov.in site पे जाना होगा
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डाल  कर sign up कर लें
  • इसके बाद आप मोबाइल पे आये OTP को डाल  कर लॉगिन कर लें
  • Data Entry विकल्प में Beneficiary Registration पर क्लिक
  • इसके बाद आपके पास फॉर्म खुल जायेगा
  • इसके बाद इसमें आपको ये बताना होगा की पहले बच्चे के लिए है या दूसरे
  • इसके बाद आप फॉर्म पे मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर ले
  • और भरने के बाद submit पे क्लिक करें

दूसरे बच्चे को इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त होगा?

  1. दूसरे बच्चे के रूप में बेटी के जन्म पर योजना के तहत 6000 रुपये मिलते हैं
  2. योजना के अंतर्गत गर्भाधारण के 6 महीने के भीतर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
  3. PMMVY 2.0 के तहत दूसरी बार इस योजना का लाभ बेटी के जन्म पर ही मिलेगा
  4. आंगनवाड़ी केंद्र या मान्यता प्राप्त हेल्थ सेंटर की ओर से इसे वैरिफाई किया जाएगा
  5. बेटी के जन्म के तुरंत बाद इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा
  6. बेटी के पहले चरण का टीकाकरण पूरा होना चाहिए

इस योजना से जुड़े अन्य प्रश्न

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana कब शुरू हुई?

इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के सरकारों द्वारा हुई थी।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना टोल फ्री नंबर क्या हैं ?

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के लिए टोल फ्री नंबर 011-23382393 हैं।

मातृ वंदना योजना लिस्ट कैसे देखे?

PMMVY (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) की लिस्ट देखने के लिए आपको इसकी आधिकारिक साइट पे जाना होगा।

Leave a Comment